For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आंसर की डील पहुंची करोड़ों में

12:13 PM Aug 25, 2021 IST
आंसर की डील पहुंची करोड़ों में
Advertisement

कैथल, 24 अगस्त (हप्र)

Advertisement

कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में पुलिस ने अब तक 28 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और 60 से अधिक लोगों की तलाश जारी है। पुलिस ने पकड़े गए इन आरोपियों से 30 मोबाइल फोन, 4 गाड़ी, 18 लाख 87 हजार रुपए नकदी, दो खाली चैक, लेपटॉप, कम्प्यूटर, सीपीयू व रगींन प्रिंटर तथा अन्य दस्तावेज बरामद किए जा चुके हैं। पेपर की आंसर की की डील 6 लाख रुपए से शुरू हुई थी और करोड़ों तक यह डील पहुंच गई। एक होटल में मीटिंग करके कैंडीडेट तैयार किए गए। आंसर की बताने के लिए सिपाही परीक्षा उम्मीदवारों को कैथल बालाजी एकेडमी में बुलाया गया।

जब उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा हुई तो पाई के मुर्गी फार्म में बुलाकर सभी को आंसर की उपलब्ध करवाई गई। एसपी लोकेंद्र सिंह ने पत्रकारवार्ता करके यह खुलासा किया। उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस सिपाही परीक्षा लीक करने के मामले में डीएसपी विवेक चौधरी की अगुवाई में गठित एसआईटी द्वारा मुखयारोपी सहित 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस द्वारा उक्त मामले में अब तक कुल 28 आरोपी गिरफतार किए गए है। एसआईटी में सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार व सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर की टीम सहित कई टीमें काम कर रही है। तीनों का व्यापक पूछताछ के लिए 10 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

Advertisement

प्रिंटिंग प्रेस से पैन ड्राइवर में डाला गया पेपर व आंसर की

पेपर लीक मामले में प्रश्नपत्र प्रिंटिंग प्रेस के मैनेजर और कर्मचारियों का हाथ पाया गया। इसके साथ साथ प्रिंटिंग प्रेस के पूर्व कर्मचारी भी अब तक की पूछताछ में इस मामले का मास्टर माइंड निकला। एसपी ने बताया कि एचएससी बोर्ड द्वारा हरियाणा पुलिस सिपाही परीक्षा का कांट्रेक्ट जम्मू की एक कंपनी को दे दिया गया था। जम्मू की उक्त कंपनी में मैनेजर राकेश ने 31 जुलाई को पेपर के डाटा को पेनड्राईव में डाला हुआ था। जो उसी कंपनी में काम करने वाले आरोपी जितेन्द्र ने उक्त पेन ड्राईव को प्राप्त करके प्रश्न पत्र व आंसर-की 2 अगस्त को हार्ड कॉपी करके अपने घर पर रख ली। इसको 6 लाख रुपए में मुजफर को देनी थी। पैसे परीक्षा के बाद लेने थे जिसने 3 अगस्त को पेपर व आसंर-की हार्ड कापी मुजफर अहमद खान निवासी गुल जिला रामबन जम्मू को दे दी। आगे ऐजाज अमीन ने प्रश्न पत्र व की जम्मू एयरपोर्ट पर अफजल निवासी हजरत बल श्रीनगर को दे दी।

Advertisement
Tags :
Advertisement