For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अंशुल मिस्टर फ्रेशर व इशिता मिस फ्रेशर चुने गए

07:39 AM Jan 05, 2025 IST
अंशुल मिस्टर फ्रेशर व इशिता मिस फ्रेशर चुने गए
सर्वपल्ली राधाकृष्णन प्रशिक्षण संस्थान नोगली में आयोजित फ्रेशर वैलकम कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर व मिस फ्रेशर चुने गये अंशुल व इशिता।-निस
Advertisement

रामपुर बुशहर (हप्र)

Advertisement

सर्वपल्ली राधाकृष्णन बीएड/एमएड संस्थान नोगली में फ्रेशर वेलकम (निरवधि)-2024 के कार्यक्रम का आयोजन बढ़े धूमधाम से किया गया। फ्रेशर वेल्कम (निरवधि ) कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ.मुकेश शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि व संस्थान के विशेष सलाहकार एके गोस्वामी व लोक्तन्त्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों में प्रेम राज काश्यप,आत्मा सिंह, छविन्द्र शर्मा और निशांत शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ.मुकेश शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास करना, उनमें आत्मविश्वास व उनके अंदर के प्रतिभा को तराशना और उन्हें पुस्तकीय शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक शिक्षा का ज्ञान कराना संस्थान की जिम्मेदारी होती है ताकि प्रशिक्षु छात्र –छात्रा अपने लक्ष्य को भेदने में सफल हो सके। इस जिम्मेदारी को संस्थान पूरी तरह से निभा रहा है। प्रधानाचार्या डॉ. सीमा भारद्वाज ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले अध्यापकों, अभिभावकों समेत अन्य लोगों का आभार जताया और नये वर्ष की बधाई दी । नये सत्र 2024-26 के लिये मिस्टर फ्रेशर अंशुल व मिस फ्रेशर इशिता चुने गए। वहीं मिस्टर टैलेंट के रूप में अमन ठाकुर व मिस टैलेंट के रुप में स्वीटी जोहन डिसूजा का चयन किया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement