मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नीट की परीक्षा में कैथल की अंशिका ने 385 वां रैंक हासिल किया

02:00 AM Jun 15, 2025 IST
नीट की परीक्षा में 385 वां रैंक प्राप्त करने वाली रामा इंस्टिट्यूट की छात्रा अंशिका। -हप्र

कैथल, 14 जून (हप्र) : आज जैसे ही नीट 2025 का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ तो कैथल जिले के रामा कैरियर इंस्टीट्यूट में खुशी की लहर दौड़ गई। इंस्टीट्यूट में इस खुशी की वजह संस्थान की होनहार छात्रा अंशिका बनी है जिसने ऑल इंडिया 385 वां रैंक प्राप्त कर न केवल अपने माता पिता, बल्कि पूरे जिले और संस्थान का नाम रोशन किया है।

Advertisement

अंशिका की यह उपलब्धि इसलिए भी विशेष मानी जा रही है क्योंकि उन्होंने इससे पहले कक्षा 12वीं में मेडिकल स्ट्रीम में अपने ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। यह उपलब्धि अंशिका की शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता और कठिन परिश्रम का ही परिणाम है कि अब नीट जैसी देश की सबसे कठिन मानी जाने वाली परीक्षा में उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। रामा कैरियर इंस्टिट्यूट के निदेशक ने कहा कि अंशिका की इस सफलता पर पूरे संस्थान को गर्व है।

यह हमारी शिक्षा पद्धति और छात्रों की मेहनत का प्रमाण है। उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को भी इससे प्रेरणा लेने का आह्वान किया है। अंशिका की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट और मार्गदर्शन सही हो तो किसी भी मुकाम को पाया जा सकता है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Anshika of KaithalNEET Examनीट की परीक्षा