मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक के समक्ष रखी अंसलवासियों ने समस्याएं

08:52 AM Dec 14, 2023 IST
पानीपत में विधायक महिपाल ढांडा को अपनी समस्याओं से अवगत करवाते अंसल रेजिडेंशियल सोसाइटी के सदस्य। -वाप्र

पानीपत, 13 दिसंबर (वाप्र)
अंसल रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रधान मनु देव अपनी टीम के साथ विधायक भाई महिपाल ढांडा से मिले। इस दौरान विधायक को अंसल की ज्वलंत समस्याओं से अवगत करवाया गया।
समस्याओं में मुख्य रूप से 11 केवी कनेक्शन जोड़ने में आने वाली अड़चन, उपभोक्ताओं को सीधा बिजली बोर्ड से कनेक्शन नहीं मिलने, अंसल को नगर निगम में शामिल करवाना, साथ ही एफ ब्लाक में सड़क बनवाने संबंधित थी।
विधायक ने अभी तक किए प्रयासों की चर्चा एवं समीक्षा की तथा तुरंत प्रभाव से बिजली वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता एससी छिक्कार को फ़ोन करके बिजली के काम की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इनकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाये। एफ ब्लाक की सड़क के लिए विधायक ने उच्च अधिकारियों के समक्ष मामला उठाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विधयाक ने अपने अनुभव से प्रधान को काम कैसे कराना चाहिय व कैसे सबको साथ लेकर चलना चाहिए टिप्स भी दिए। विधायक के बाद असंल रेजिडेंशियल सोसाइटी की टीम बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता से मिली व अंसल की बिजली समस्यों से अवगत कराया।
अधीक्षक अभियंता एससी ने कहा कि अब तक का बिजली बिल भर ने पर सभी पेंडिंग काम शुरू हो जाएंगे। इस मौके पर मनु देव, एसके राणा, एसके बंसल, हरीश अरोड़ा हरीश अरोड़ा, सुधीर पुनानी, मनोज अस्थाना, जीएल कुकरेज, सुरिंदर और अमित वर्मा शामिल रहे।

Advertisement

Advertisement