For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

व्यास में डूबे युवक की तलाश में गई एक अौर युवक की जान

07:57 AM Sep 18, 2024 IST
व्यास में डूबे युवक की तलाश में गई एक अौर युवक की जान
मृतक सोनी ठाकुर। -फाइल फोटो
Advertisement

कपिल बस्सी/निस
हमीरपुर, 17 सितंबर
जिले के नादौन उपमंडल के अंतर्गत व्यास नदी के पताजी पत्तन में डूबे युवक को पानी में ढूंढने का प्रयास कर रहे एक अन्य युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार जिले के नाल्टी गांव से तीन ट्रालों में बड़ी संख्या में लोग गणपति विसर्जन के लिए नादौन के पताजी पत्तन आए हुए थे। नदी में गणपति विसर्जन के दौरान इनमें से एक युवक विनय कुमार (33), निवासी गांव पटयाहू, नाल्टी ने जैसे ही नदी में थोड़ा ऊपर की ओर छलांग लगाई तो वह अचानक पानी में गायब हो गया। आसपास खड़े लोगों ने उसे ढूंढने का काफी प्रयास किया और घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। एसआई अंदेश कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान साथ लगते गांव चोआ चकराला के निवासी एवं तैराक सोनी ठाकुर (39) ने लोहे का जंगला लेकर पानी में डूबे युवक की तलाश के लिए नदी में छलांग लगा दी। उसने जंगले की रस्सी अपनी बाजू के साथ बांधी हुई थी लेकिन जंगला नदी में नीचे कहीं पत्थर आदि में फंस गया और युवक बाजू में बंधी रस्सी की गांठ को नहीं निकाल पाया, जिस कारण वह भी नीचे ही फंस गया। अन्य लोगों ने पानी में कूदकर उसकी बाजू से बंधी रस्सी काटकर उसे बाहर निकाला और तुरंत नादौन अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक धौलासिद्ध प्रोजेक्ट में काम करता था। उसके परिवार में पत्नी तथा दो छोटी बच्चियां हैं। नदी में लापता हुए दूसरे युवक की तलाश अभी जारी है। इस संबंध में जांच अधिकारी अंदेश कुमार ने बताया कि डूबे हुए युवक की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी बाबूराम शर्मा ने बताया कि केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement