मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कूड़े के जल्द निस्तारण के लिए लगेगी एक और ट्रोमेल मशीन

07:04 AM Mar 01, 2024 IST
मानेसर में बृहस्पतिवार को नगर निगम के संयुक्त आयुक्त दर्शन यादव सेक्टर-8 की डंपिंग साइट का मुआयना करते हुये। -हप्र

गुरुग्राम, 29 फरवरी (हप्र)
संयुक्त आयुक्त दर्शन यादव ने बृहस्पतिवार को मानेसर सेक्टर-8 स्थित डंपिंग साइट का दौरा किया और कूड़े की प्रोसेसिंग को देखकर संतुष्टि जाहिर की। कूड़े को जल्द खत्म करने के लिए एक अन्य ट्रोमेल मशीन लगाने के आदेश भी दिये। इसके अलावा नगर निगम की बागवानी शाखा को साइट के चारों तरफ पेड़ लगाने के निर्देश दिये।
जानकारी के अनुसार, मुआयने के दौरान संयुक्त आयुक्त ने डंपिंग साइट पर ट्रोमेल मशीन से होने वाले कूड़े की प्रोसेसिंग को देखा और एजेंसी के प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां पड़े कूड़े को प्रोसेस करके जल्द खत्म किया जाए। एजेंसी के प्रतिनिधि को आदेश दिए कि प्रोसेसिंग से निकलने वाले रिफ्यूज डिराइव्ड फ्यूल (आरडीएफ) के प्रमाण पत्र तय समय में निगम कार्यालय में जमा करवाएं। सेनिटेशन विंग के अधिकारियों को आदेश दिए कि वे एजेंसी के कामों की देखरेख करें। इसी के साथ संयुक्त आयुक्त ने नगर निगम की बागवानी शाखा को निर्देशित करते हुए कहा कि सेक्टर-8 की डंपिंग साइट के दिवार के साथ पेड़ लगाएं। पेड़ लगने के सुदंरता के साथ-साथ हरियाली भी बढ़ेगी।

Advertisement

Advertisement