For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पट्टा महलोग सीएचसी में शीघ्र भरा जाएगा डाक्टर का एक और पद : राम कुमार चौधरी

06:56 AM Sep 21, 2023 IST
पट्टा महलोग सीएचसी में शीघ्र भरा जाएगा डाक्टर का एक और पद   राम कुमार चौधरी
Advertisement

बीबीएन, 20 सितंबर (निस)
मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व एवं नगर नियोजन) राम कुमार चौधरी ने कहा है कि प्रदेश सरकार सभी प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पट्टा महलोग में भी लोगों को 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के दृष्टिगत यहां चिकित्सक का एक और पद सृजित करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र के पट्टा महलोग के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पूर्व सरकार ने चिकित्सक के दो पदों में से एक पद वापस ले लिया था। उन्होंने कहा कि हजारों नागरिकों को नियमित स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत इस पद को बहाल करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement