For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

निपाह से एक और संक्रमित, जांच बढ़ाएगी सरकार

07:25 AM Sep 16, 2023 IST
निपाह से एक और संक्रमित  जांच बढ़ाएगी सरकार
केरल में निपाह वायरस फैलने के कारण कोझिकोड के मेडिकल कॉलेज के एमरजेंसी वार्ड में आम लोगों को जाने से रोकता सुरक्षाकर्मी। - प्रेट्र
Advertisement

कोझिकोड, 15 सितंबर (एजेंसी)
केरल के कोझिकोड जिले में 39 वर्षीय एक व्यक्ति के निपाह वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह व्यक्ति एक संक्रमित मरीज के सीधे संपर्क में आया था जिसकी 30 अगस्त को संक्रमण से मृत्यु हो गई थी। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने यहां शुक्रवार को यह जानकारी दी। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण राज्य सरकार ने उन सभी लोगों की जांच का फैसला किया जो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं और जिनके संक्रमित होने का जोखिम अधिक है।
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि व्यक्ति ने एक निजी अस्पताल में इलाज की मांग की थी। स्थिति का जायजा लेने के लिए आज यहां कोझिकोड कलेक्टरेट में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए जॉर्ज ने कहा कि वायरस से संक्रमित 9 साल का लड़का वेंटिलेटर पर है, उसके अलावा प्रभावित अन्य लोगों की स्वास्थ्य की स्थिति स्थिर है। नियम के मुताबिक केवल उन्हीं लोगों के नमूनों की जांच की जा सकती है जिनमें लक्षण दिखें। मंत्री ने कहा, ‘लेकिन यहां हमने उन सभी लोगों के नमूनों की जांच करने का फैसला किया है जो उच्च जोखिम वाली श्रेणी के संपर्क हैं।’
बुधवार को 24 वर्षीय एक स्वास्थ्य कर्मी निपाह से संक्रमित हो गया जो संक्रमण का 5वां मामला था। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और आईसीएमआर के अध्ययन से पता चला है कि सिर्फ कोझिकोड ही नहीं बल्कि पूरा राज्य इस तरह के संक्रमण की चपेट में है।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया से एंटीबॉडी की 20 और खुराक खरीदी जाएंगी

नयी दिल्ली : भारत निपाह वायरस संक्रमण के इलाज के लिए ऑस्ट्रेलिया से मोनोक्लोनल एंटीबॉडी की 20 और खुराक खरीदेगा। आईसीएमआर के महानिदेशक राजीव बहल ने शुक्रवार को कहा, ‘हमें 2018 में ऑस्ट्रेलिया से मोनोक्लोनल एंटीबॉडी की कुछ खुराकें मिलीं। वर्तमान में खुराकें केवल 10 मरीजों के लिए उपलब्ध हैं।’ भारत में अब तक किसी को भी यह दवा नहीं दी गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के डीजी ने कहा, ‘20 और खुराक खरीदी जा रही हैं। लेकिन संक्रमण के शुरुआती चरण में ही दवा देने की जरूरत है।’ बहल ने यह भी कहा कि निपाह में संक्रमित लोगों की मृत्यु दर बहुत अधिक है (40 से 70 प्रतिशत के बीच), जबकि कोविड में मृत्यु दर 2-3 प्रतिशत थी। 2018 में, हमने पाया कि केरल में प्रकोप चमगादड़ों से संबंधित था...पर संक्रमण चमगादड़ों से मनुष्यों में कैसे पहुंचा इसकी कड़ी स्थापित नहीं हो सकी। इस बार फिर हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। बरसात के मौसम में ऐसा हमेशा होता है।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement