For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नेशनल हाईवे 152 डी पर हुए एक्सीडेंट में एक और मौत

08:49 AM Feb 25, 2025 IST
नेशनल हाईवे 152 डी पर हुए एक्सीडेंट में एक और मौत
Advertisement

जींद, 24 फरवरी (हप्र)
जींद से होकर गुजर रहे नेशनल हाईवे नंबर 152-डी पर रविवार शाम को हुए सड़क हादसे में घायल महिला मंजू राठी की भी मौत हो गई। सड़क हादसे में रामकिशोर और विद्या की मौत मौके पर ही हो गई थी।
पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के नागौर जिले के मकराना के पास रादड़ भवन निवासी रुचि ने बताया कि 20 फरवरी को उसके दादा ससुर राजाराम लाहौरी का निधन हो गया था। उसकी अस्थियां लेकर वह अपने पति रामकिशोर, बुआ विद्या देवी, मंजू राठी और बेटे सात साल के शिवांस के साथ हरिद्वार जा रहे थे। रविवार सुबह वह घर से निकले और इसके बाद नारनौल के पास नेशनल हाईवे नंबर 152-डी पर चढ़ गए।
गाड़ी को उसका पति रामकिशोर चला रहा था। जब हाईवे पर वह जींद की सीमा में पहुंचे तो उनके आगे चल रही पिकअप गाड़ी के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे पीछे चल रही उनकी बलेनो गाड़ी पिकअप में जा घुसी। इसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें जींद के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया।
यहां डाक्टरों ने उसके पति रामकिशोर, बुआ विद्या देवी को मृत घोषित कर दिया जबकि उसकी बुआ मंजू राठी की गंभीर हालत देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया था। पीजीआई में उपचार के दौरान उसकी बुआ मंजू राठी की भी मौत हो गई। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement