मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दुकानदार से स्नैचिंग का एक और आरोपी मथुरा से किया गिरफ्तार

07:54 AM Nov 03, 2023 IST

बल्लभगढ़, 2 नवंबर (निस)
थाना आदर्श नगर प्रभारी जोगिन्द्र सिंह की टीम ने स्नैचिंग के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम पंकज है। आरोपी बल्लभगढ़ की विष्णु कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस टीम ने आरोपी को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी को उत्तर प्रदेश के मथुरा से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 20 सितंबर को अपने साथियों के साथ मिलकर एक दुकानदार से दुकान से आते समय स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात में शामिल 3 आरोपी दशरथ, तुषार उर्फ छपरा और रोहित उर्फ अक्की को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी दशरथ से 8600 रुपए व आरोपी रोहित से 6400 रुपए बरामद किए जा चुके हैं। आरोपी तुषार ने बताया कि फरार होते समय सोने की चेन गिर गई थी। आरोपी पंकज पर पहले मारपीट के 3 व अवैध हथियार का 1 मामला दर्ज है। आरोपी को अदालत में पेश कर बरामदगी के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Advertisement

Advertisement