10वीं में अनूप सैनी,12वीं में हरनूर कौर अव्वल
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 13 मई (हप्र)
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सोमवार को जारी परिणाम में सरकारी स्कूलों के परिणाम में सुधार देखने को मिला है। बारहवीं कक्षा में 2022-23 में 82.15 प्रतिशत परिणाम रहा था। 2023-24 में 6.54 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ परिणाम 88.69 प्रतिशत रहा है। दसवीं कक्षा में 2022-23 में 70.43 प्रतिशत रहा था 2023-24 में 78.73 प्रतिशत रहा है । 8.30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। शहर के 94 सरकारी स्कूलों के दसवीं कक्षा में 10023 बच्चे परीक्षा में अपीयर हुए थे जिसमें से 7891 बच्चे उतीर्ण हुए हैं। 155 बच्चे फेल और 1977 बच्चों की विभिन विषयों में कंपार्टमेट आई है। शहर के 6 सरकारी स्कूलों का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। जीएमएसएसएस 19, खुड्डा अलीशेर, जीएमएसएसएस 16, जीएमएसएसएस 28, जीएमएसएसएस 33 और रायपुरखुर्द के जीएसएसएस का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। सरकारी स्कूलों के कुल 64 छात्रों ने 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक हासिल करने में कामयाब रहे हैं।
जीएमएसएसएस के अनूप सैनी ने 98. 04, जीएमएसएसएस 16 की भूमि ने 97.06, जीएमएचएसएस, एमएचसी के उमर अनीस ने 97.06 और सुशांत पूनिया ने 95.02, जीएमएसएसएस रायपुरकलां की गरिमा सैनी और सेक्टर 41 स्थित जीएमएचएस की संजना जोशी ने 95.02, जीएमएसएसएस 19 की मानसी मित्तल और जीएमएसएसएस 18 की अंशिका ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। शहर के 42 सरकारी सीनियर सेकेडरी स्कूल में बारहवीं कक्षा परीक्षा में भाग लेने वाले 11839 छात्रों का परिणाम घोषित किया गया है, जिनमें से उत्तीर्ण उम्मीदवारों की संख्या 10501 है। कुल परिणाम में 6.54 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस सत्र में उत्तीर्ण प्रतिशत 88.69 है। 2022-23 में 82.15 प्रतिशत था। पिछले साल 42 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में से 4 स्कूलों ने 95 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए थे, इस वर्ष 42 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में से कुल 11 स्कूलों ने 95 प्रश्तिात और उससे अधिक परिणाम रहा हैं। शहर के सरकारी स्कूलों में 371 बच्चो ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने में कामयाब हुए हैं।
सरकारी स्कूलो में मेडिकल संकाय मेें जीएमएसएसएस 16 के हरनूर कौर ने 97.2, विपनदीप कौर 96.08 और वरुण चेतल 96.04 और जीएमएसएसएस 40 की महकप्रीत कौर ने 95.02, नान मेडिकल में जीएमएसएस 35 के प्रणव बंसल 96.04 और मानवी जैन ने 96, जीएमएसएसएस एमएचसी की निष्ठा शर्मा और सागर राय और जीएमएसएसएस 28 के कृश्विका ने 95.06, कामर्स में जीएमएसएसएस 32 के रितेश सरपाल ने 97, जीएमएसएसएस, एमएचसी के आर्यन वालिया 96.08 और जीएमएसएसएस 16 के केशव गर्ग ने 96.06, आर्टर्स में जीएमएसएसएस के अनमोल ने 97.04 और हिमांशी मिश्रा और जीएमएसएसएस 35 की छाया ने 97, वोकेशनल कोर्स में जीएमएसएसएस 8 की निधि ने 97, जीएमएसएसएस 21 के आर्य सिंघल ने 96.08, जीजीएमएसएसएस 20 की खुशी ने 96.06, जीएमएसएसएस की मान्या ने 96.02 और जीएमएसएसएस 8 की स्नेह कुमारी ने 96 प्रतिशत अंक हासिल करके सरकारी स्कूलों में अव्वल रहे हैं।
अक्षदा 99.2 फीसदी अंक लेकर ट्राइसिटी टॉपर
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) : किताबी कीड़ा बनने की बजाय अगर पहले ही बुक्स के अगले पाठ के एक या दो पेज पढ़ लिए जाएं, तो कक्षा में बेहतर तरीके से कांसेप्ट समझा जा सकता है। इसी सोच के साथ मैंने दिनभर किताबें पढ़ने की बजाय अगले दिन के चैप्टर की तैयारी करने पर जोर दिया। यह बात सीबीएसई के 10वीं कक्षा में 99.2 फीसदी अंक लेकर टॉप करने वाली अक्षदा शर्मा ने कही। अक्षदा गुरुकुल ग्लोबल स्कूल मनीमाजरा की छात्रा है। अक्षदा के पिता आशीष शर्मा एक बाल रोग विशेषज्ञ और मम्मी निधि वशिष्ठ पैथोलॉजिस्ट हैं। अक्षदा ने बताया कि वह बचपन से इंजीनियर बनना चाहती थी। इसीलिए उसने इस सपने को पूरा करने के लिए खूब मेहनत की। अक्षदा ने बताया कि वह अब नॉन मेडिकल आईआईटी में दाखिला लेना चाहती है। वहीं 10वीं में सेंट जॉन्स हाई स्कूल के माधव मोदगिल 99 फीसदी, मनन खुराना 98.8 और तनवी खुराना ने 98.6 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
अन्य विद्यालय के छात्रों ने भी किया बेहतरीन प्रदर्शन
भवन विद्यालय, सेक्टर-27 के छात्रों ने एक बार फिर सीबीएसई कक्षा-10 के परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। स्कूल की जाहन्वी नैय्यर और श्रेया लांबा ने 98.8 फीसदी अंक हासिल कर पहले स्थान पर रहीं, गौरी और अंकिता कंसल ने 98.6 फीसदी के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि सभयसांची सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। उधर शिशु निकेतन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-22 के दसवीं कक्षा के छात्रों ने सत्र 2023-2024 में अखिल भारतीय परीक्षा में सराहनीय प्रदर्शन किया है। इसमें स्कूल टॉपर मननील ठाकुर ने मुख्य 5 विषयों में 97 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। 16 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। 62 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ के दसवीं के 51.6 फीसदी स्टूडेंट्स ने 90 से अधिक अंक किए।