अनूप धनखड़ बने अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक
रेवाड़ी (हप्र) : रेवाड़ी जिला बार में कार्यरत्त अधिवक्ता अनूप धनखड़ को भाजपा जिला अधिवक्ता प्रकोष्ठ का रेवाड़ी का जिला संयोजक नियुक्त किया गया है। अपनी नियुक्ति पर उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहरलाल, राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी, केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, मंत्री डा. बनवारीलाल, युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश प्रभारी वरुण श्योराण, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक गोपाल शर्मा, विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह चौहान सहित शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे उसे पूरी ईमानदारी से निभाने का प्रयास करेंगे। उनकी इस नियुक्ति पर बावल बार एसोसिएशन में में मिठाई भी बांटी गई तथा बावल बार के प्रधान एडवोकेट प्रवीण नैचाना सहित अनेक अधिवक्ताओं ने उन्हें बधाई भी दी।