For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

वार्षिक खेल दिवस : आईएस देव समाज स्कूल के छात्रों ने दिखाया दम

06:35 PM Oct 29, 2023 IST
वार्षिक खेल दिवस   आईएस देव समाज स्कूल के छात्रों ने दिखाया दम
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 29 अक्तूबर
आईएस देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 21 का एनुअल स्पोटर्स डे स्कूल परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्रोणाचार्य अवार्डी शिव सिंह थे जबकि अमित दीवान और दमनजीत कौर कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि थे। इस दौरान उनके साथ स्कूल की प्रिंसिपल सबीहा ढिल्लों मंगत और स्कूल की प्रबंधक डॉ. जसपाल कौर के साथ-साथ स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (एसएमसी) के सदस्य भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत देव समाज प्रार्थना के साथ हुई, जिसके बाद एनसीसी के छात्रों और स्कूल के विभिन्न हाउसिस के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट किया। जिसके उपरांत मुख्य अतिथि ने खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की। वहीं दूसरी ओर स्कूल के विभिन्न हाउसिस के शिक्षकों द्वारा विभिन्न खाने-पीने की चीजें परोसने और दिलचस्प खेलों की पेशकश करने वाले अलग-अलग स्टॉल भी लगाए गए थे। स्कूल प्रिंसिपल सबीहा ढिल्लों द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।

Advertisement

ये रहे परिणाम

विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए अलग -अलग खेलों में भाग लिया। जिसमें ड्रेस रेस (लड़कों में ) 6-ए से नैतिक को विजेता घोषित किया गया जबकि इसी कक्षा की 6-ए से सहज को प्रथम रनर अप चुना गया। लड़कियों में 6-बी से वैष्णवी विजेता और निशिका (6-बी) प्रथम रनर अप रहीं। सैक रेस (लड़कियों) में महक (10-ए) जीती जबकि पूजा (10-ए) प्रथम रनर अप रही। हर्डल रेस (लड़कों में) चिराग (8-ए) पहले और सलमान (8-ए) दूसरे स्थान पर रहे, लड़कियों में राशि (8-ए) ने जीत हासिल की जबकि गोरिका (8-ए) दूसरे स्थान पर रहीं। थ्री लेग रेस में अमन और मुकुल (7-ए) पहले स्थान पर रहे और हर्ष और रोनित (7-बी) को प्रथम रनर अप घोषित किया गया। साक्षी और अंशिका (7-बी) और आस्था और हरनूर (7-बी और 7-ए) क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहीं। स्किपिंग रेस में विवेक (9-डी) को विजेता और नकुल (9-सी) को प्रथम रनर अप घोषित किया गया। लड़कियों में यशिता 9-बी और अनुष्का (9-ए) क्रमश पहले और दूसरे स्थान पर रहीं। स्लो साइक्लिंग लड़कों में तुषार (10-बी) ने बाजी मारी। ऑब्स्टैकल रेस में संचित (11-जी) विजेता रहा और सनी (11-जी) दूसरे स्थान पर रहा। बैलेंस बॉल रेस में जसप्रीत कौर और एकम (11-बी) पहले स्थान पर रहे जबकि वंशिका और आस्था (11-एफ) को प्रथम रनर अप घोषित किया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement