सतलुज पब्लिक स्कूल का वार्षिक कार्यक्रम सम्पन्न
पंचकूला, 19 दिसंबर (हप्र)
सतलुज पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम सतलुज प्राइड बृहस्पतिवार को संपंन हो गया। इस वर्ष का यह 48वां संस्करण था, जिसमें ‘न्यू इंडिया: फोर्जिंग फ्यूचर्स, सेलेब्रेटिंग कल्चर’ थीम को मनाया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्य अतिथि आलोक कुमार रॉय, आईपीएस, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) थे, जबकि सम्मानित अतिथि के रूप में अंजुम मौदगिल ओलंपियन भारतीय महिला शूटर उपस्थित रहे। इस अवसर पर रीकृत सेराय, प्रबंध निदेशक, सतलुज ग्रुप ऑफ स्कूल्स और राधिका पनिक्कर सेराय, उद्यमी, गुर के सेराय, को-चेयरमैन/डायरेक्टर-प्रिंसिपल, सतलुज पब्लिक स्कूल और प्रीत मांगट सेराय भी उपस्थित थे। कक्षा 5 के छात्रों ने द वर्ल्ड इज आवर स्टेज प्रस्तुत किया जबकि कक्षा 6 के विद्यार्थियों ने लेजेंड्स एंड लीडर्स पर अपनी प्रस्तुति दीं। मुख्य अतिथि आलोक कुमार रॉय ने सतलुज पब्लिक स्कूल के छात्रों के उत्साह और जुनून की प्रशंसा की। अंजुम मौदगिल ने कहा कि संस्कृति और अनुशासन किसी भी सफलता की नींव होते हैं।