मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सलूणी महाविद्यालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित

07:35 AM Mar 27, 2025 IST
चंबा के सलूणी महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में शिरकत करतीं पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी।-निस

चंबा ,26 मार्च (निस)
राजकीय महाविद्यालय सलूणी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने शिरकत की।
उन्होंने विद्यार्थियों को परास्नातक शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया और महाविद्यालय की प्रमुख मांगों को सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में सत्र 2023–2024 के विभिन्न विषयों के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त 2024–25 की पाठ्येतर गतिविधियों के विजेताओं तथा सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा करवाई गई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व प्राचार्य डॉ मोहिंद्र कुमार सलारिया ने मुख्यातिथि, अन्य अतिथियों, अविभावकों व विद्यार्थियों का औपचारिक स्वागत किया। तत्पश्चात सहायक प्राचार्य पिंकी देवी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समारोह का आयोजन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ।

Advertisement

Advertisement