For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

प्रजापति सभा की जिला पानीपत की वार्षिक बैठक

08:39 AM May 31, 2024 IST
प्रजापति सभा की जिला पानीपत की वार्षिक बैठक
पानीपत के गांव नांगल खेड़ी में प्रजापति सभा की बैठक में मौजूद सभा के सदस्य। -हप्र
Advertisement

पानीपत (हप्र) : पानीपत के गांव नांगल खेड़ी में बृहस्पतिवार को प्रजापति (कुम्हार) सभा जिला पानीपत की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता गोपी राम जिला प्रधान ने की। बैठक का संचालन महाबीर बावलिया ने किया। बैठक में सभा के सहसचिव पद से त्याग पत्र देने के बाद खाली पड़े पद पर अस्थायी तौर पर सत्यवान काबड़ी को नियुक्त किया गया। वहीं, बैठक में सभी ने सर्वसम्मति से समाज के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाने का फैसला लिया गया। जिला प्रधान ने सभा के सदस्यों को पहचान पत्र भी वितरित किए और सभी सदस्यों को समाज हित में निस्वार्थ भाव से काम करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर एसएस बावलिया, सुभाष, दलीप, रोशन, राजेश, बनवारी, कर्मबीर, बलजीत, रघबीर, जयभगवान, नरेश कुमार, पालेराम, जयसिंह, महेंद्र सिंह, राकेश, सूरजपाल, श्रीकृष्ण, मुकेश कुमार व सुभाष चन्द्र आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×