गीता निकेतन विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव संपन्न
कुरुक्षेत्र, 23 दिसंबर (हप्र)
गीता निकेतन विद्या मंदिर सेक्टर-3 ने अपने वार्षिक उत्सव आगाज का आयोजन बड़े उत्साह और भव्यता के साथ किया। वार्षिक उत्सव का शुभारंभ मुख्य वक्ता, विशिष्ट अतिथियों व विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय ने शिक्षा, संस्कार और संस्कृति के समन्वय को प्रदर्शित करते हुए विविध सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता चेतराम शर्मा उपाध्यक्ष हिंदू शिक्षा समिति कुरुक्षेत्र ने अपने विचार साझा किए। प्रो. एसएस रतन, नवनीत गोयल, रतन चन्द सरदाना, बहन राजविज और सरोज सैनी इत्यादि ने विशिष्ट अतिथियों के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल एसएन शर्मा ने की। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई, जिनमें लोकनृत्य, नाटक, योग प्रदर्शन प्रमुख रहे। मुख्य वक्ता चेतराम शर्मा ने अपने संबोधन में संस्कारित शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। इस वार्षिक उत्सव ने विद्यालय की शैक्षिक और सांस्कृतिक उत्कृष्टता को प्रदर्शित कर छात्रों और अभिभावकों के मन में नयी ऊर्जा का संचार किया।