For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

संगीत, नृत्य और सितार की धुनों से सजा वार्षिक समारोह

07:09 AM Feb 17, 2025 IST
संगीत  नृत्य और सितार की धुनों से सजा वार्षिक समारोह
चंडीगढ़ के सेक्टर-16 स्थित पंजाब कला भवन में रविवार को शंकर स्कूल ऑफ म्यूजिक के वार्षिक समारोह में मौजूद प्रतिभागी। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 16 फरवरी (हप्र)
सेक्टर-16 स्थित पंजाब कला भवन में शंकर स्कूल ऑफ म्यूजिक ने अपने वार्षिक समारोह का आयोजन किया जिसमें पूर्व चंडीगढ़ मेयर हरजिंदर कौर, फिल्म अभिनेता और निर्देशक नव बाजवा, अभिनेता नमन बाजवा और अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी सरगुन अरोड़ा जैसे प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध सितार वादक पंडित हरविंदर शर्मा ने शिरकत की।
कार्यक्रम के दौरान 100 से अधिक छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिन्होंने विभिन्न शैलियों में अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत पर्था सेन की टीम द्वारा शानदार सितार वादन से हुई, इसके बाद पंडित रवि शंकर जी की रचना पर आधारित ‘स्वागतम’ गीत प्रस्तुत किया गया। छात्रों ने बॉलीवुड और पंजाबी लोक गीतों का भी प्रदर्शन किया, जबकि गिटार वादकों ने पश्चिमी संगीत का भी आनंद दिया। अर्पिता सेन की छात्रों द्वारा प्रस्तुत भरतनाट्यम नृत्य ने भारतीय सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के मधुर गायन से हुआ। पर्था सेन ने अतिथियों, प्रतिभागियों और अपनी समर्पित टीम का आभार व्यक्त किया। शंकर स्कूल ऑफ म्यूजिक सभी उम्र के छात्रों को संगीत और नृत्य शिक्षा प्रदान करता है और प्रयाग संगीत समिति के सहयोग से प्रमाणपत्र और डिग्रियां भी प्रदान करता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement