For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एसडी पब्लिक स्कूल में मनाया वार्षिक समारोह

09:40 AM Feb 12, 2024 IST
एसडी पब्लिक स्कूल में मनाया वार्षिक समारोह
नरवाना स्थित एसडी पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि सनातन धर्म शिक्षा समिति के संयोजक जोरा सिंह डूमरखा व कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व नगर परिषद प्रधान कैलाश सिंगला व विशिष्ट अतिथि कृष्ण कुमार स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए। -निस
Advertisement

नरवाना, 11 फरवरी (निस)
आज एसडी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में कक्षा चतुर्थ तक के बच्चों ने वार्षिक समारोह को धूमधाम के साथ मनाया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सनातन धर्म शिक्षा समिति के संयोजक जोरा सिंह डूमरखा व कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नगर परिषद प्रधान कैलाश सिंगला व विशिष्ट अतिथि कृष्ण कुमार ने शिरकत की, जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक व लोक नृत्यों की सुन्दर प्रस्तुति देते हुए मुख्य अतिथि व आए हुए श्रोताओं का मन मोह लिया। कक्षा नर्सरी से चौथी तक के बच्चों ने समारोह में भाग लिया।
चंदू के मामा ने चंदू की चाची, सुनो बच्चो उठाओ बस्ता, डाक बाबू मेरा खत ले जाओ, दादा की छड़ी, प्रेम से हमको जीने दो, चंदा ने पूछा तारों से, रोते-रोते हंसना सीखो, हम हिंद के वीर सिपाही, जैसी करनी वैसी  भरनी जैसी अनेक प्रस्तुतियों पर तालियां बटोरी।
संस्था समिति के मुख्य सदस्य कैलाश सिंगला ने बच्चों की प्रस्तुतियों से प्रभावित होकर 11 हजार की राशि विद्यालय को दी। म्यूजिकल चेयर खेल में कक्षा चौथी से अनुज की बहन पलक, कक्षा तीसरी से जतिन की माता सुनिता, अध्यापितका रैनू नैन व संदीप नैन प्रथम रहे।
इस अवसर पर प्राइमरी विभाग से बबिता धीमान, अनु मोर, सरोज बाला, पूजा शर्मा, निशा रिंकी, पूनम, रेनू अध्यापिकाओं ने बच्चों को तैयार किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या अनिता मलिक ने अपने संदेश में कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में बहुत सहायक सिद्ध होते हैं। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या बबिता गर्ग, एसडीसीसै स्कूल के प्राचार्य रामफल चहल एव पूर्व डीईओ बलजीत पूनिया भी उपस्थित रहे।
सनातन धर्म शिक्षा समिति के संयोजक जोरा सिंह डूमरखां, पूर्व प्रधान नगरपरिषद कैलाश सिंगला, सदस्य मुकेश गोयल, राजेंद्र मित्तल, तेजवंत राय एवं कृष्ण कुमार ने प्राचार्या श्रीमती अनिता मलिक, स्कूल के सभी बच्चों एवं सभी अध्यापकों को वार्षिक समारोह की बधाई दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement