सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव
शाहाबाद मारकंडा, 14 दिसंबर (निस)
सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गत सायं स्कूल का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता मास्टर सुभाष कलसाना ने मुख्यातिथि व कुलवंत सिंह रफ़ीक़ ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. आरएस घुम्मन व प्रबंधक समिति ने मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों व प्रबंधक समिति के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए।
इसमें राजस्थानी, गुजराती, हरियाणवी, पंजाबी भंगड़ा, बॉलीवुड, मीरा बाई, नरसिंह अवतार नृत्य व कव्वाली आदि प्रमुख थे। मुख्यातिथि मास्टर सुभाष कलसाना ने विद्यार्थियों को स्टडी में हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कुलवंत सिंह रफ़ीक़ ने भी अपने विचार प्रकट किए। प्रिंसिपल डॉ. आरएस घुम्मन ने भी अपने संबोधन में विद्यार्थियों को हमेशा अनुशासन में रहने के लिए कहा। इस अवसर पर मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि को शाॅल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल सतबीर सिंह ने आए हुए गणमान्य व्यक्तियों व अभिभावकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉ. कुलदीप सिंह ढींढसा, दीपक आनंद, दीपक सिंघल, दीपाली सिंघल, जगदेव गाबा, डॉ. धीमान, अदित सिंह वर्मा, वीरेंद्र कौशल, विनय वर्मा, गुरदीप सिंह हेयर, त्रिलोचन सिंह हांडा, डॉ. अमरनाथ शर्मा, डॉ. परमजीत पाहवा, एसएस बाजवा, रवनीश कटारिया, डॉ. कुलदीप सिंह एसएमओ, रजत बंसल, रवींद्र सांगवान, विरेंद्र सिंह, विपिन बतरा, बलदेव राज सेठी सभी रोटेरियन और स्कूल प्रधान संतोष कौर घुम्मन, उप- प्रधान पूर्ण चंद शर्मा, कोऑर्डिनेटर्स मनिंद्र सिंह घुम्मन, मोनिका घुम्मन, एडमिनिस्ट्रेटर मनोज भसीन, कॉलेज एडमिनिस्ट्रेटर मुकेश दुआ व स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे।