श्री शिरडी साईं शरणम धाम का वार्षिक उत्सव 24 से
कैथल, 18 दिसंबर (हप्र)
श्री शिरडी साईं शरणम धाम कैथल का 19वां वार्षिक उत्सव आगामी 24 से 31 दिसंबर तक धूमधाम से मनाया जाएगा। आज से मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना करके साईं सच्चरित्र का पाठ शुरू किया।
धाम की प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष नवीन मल्होत्रा ने बताया कि 24 दिसंबर को सुबह साईं मंदिर में साईं बाबा की अभिषेक के साथ पूजा-अर्चना की जाएगी और उस के पश्चात दोपहर 2 बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
इस शोभायात्रा का शुभारंभ जाने-माने समाजसेवी हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत करेंगे। मल्होत्रा ने बताया कि 25 से 30 दिसंबर तक प्रतिदिन जानेमाने कथा वाचक पंडित विकास लेखवार द्वारा बाबा की कथा और भजन कीर्तन किया जाएगा।
31 दिसंबर को नव वर्ष की पूर्व संध्या पर देश के सुप्रसिद्ध भजन गायक टोनी राजन साईं संध्या में साईं बाबा के भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। उन्होंने बताया कि 24 से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन साईं मंदिर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा।