For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अग्रोहा धाम में वार्षिक मेला 10 को, तैयारियां जोरों पर

11:07 AM Nov 08, 2024 IST
अग्रोहा धाम में वार्षिक मेला 10 को  तैयारियां जोरों पर
हिसार में बृहस्पतिवार को बजरंग गर्ग पत्रकारों से बातचीत करते हुए। -हप्र
Advertisement

हिसार, 7 नवंबर (हप्र)
अग्रोहा धाम में 10 नवंबर को प्रस्तावित वार्षिक मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक के बाद अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मेले की व्यवस्था के लिए 700 व्यक्तियों की ड्यूटी लगाई गई है जो मेले में खाने, ठहरने व मंदिरों में दर्शन के लिए विशेष प्रबंध देखेंगे।
बजरंग गर्ग ने कहा कि 9 नवंबर को अग्रोहा धाम की राष्ट्रीय कार्यसमिति की मीटिंग होगी, जिसमें अग्रोहा धाम में आगे और विकास कार्य करवाने पर विचार किया जाएगा। अग्रोहा धाम में 400 व्यक्तियों का एक साथ बैठ कर खाने के लिए एसी भोजनकक्ष बन चुका है। 30 करोड़ रुपए की लागत से महाराजा अग्रसैन जी के नाम पर दो म्यूजियम व ऑडिटोरियम का काम जोरों पर चल रहा है। अग्रोहा धाम के 41 वां विशाल वार्षिक मेले में भाग लेने के लिए अन्य प्रदेशों के लोगों कर आना आरम्भ हो गया है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम के इतिहास की पूरी जानकारी के लिए शार्ट मूवी बनाई जा रही है ताकी देश के हर नागरिकों को महाराजा अग्रसैन जी की जीवनी व अग्रोहा धाम के बारे में पूरी जानकारी मिल सके। अग्रोहा धाम 30 एकड़ में बना हुआ है। जिसमें ठहरने के लिए 280 कमरे, 7 हॉल बने हुए है। अग्रोहा धाम में पूरे साल धार्मिक कार्यक्रम चलते रहते है। अग्रोहा धाम में 10 नंवबर को पूरा दिन धार्मिक अनुष्ठान, भजन-कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मेलन का प्रोग्राम रहेगा।
अग्रोहा धाम मेले में अन्य कार्यक्रमों के अलावा भजन सम्राट कन्हैया मित्तल व अन्य टीवी कलाकारों द्वारा भजन कार्यक्रम होगा व महामंडलेश्वर कुमार स्वामी आशीर्वाद देंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement