रॉयल पब्लिक स्कूल में वार्षिक प्रदर्शनी आयोजित
गुरुग्राम (हप्र)
रॉयल पब्लिक स्कूल, सी ब्लॉक सरस्वती एन्क्लेव, गुरुग्राम में स्कूली छात्र छात्राओं ने एक भव्य और मनमोहक वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया। इस प्रदर्शनी में विज्ञान से संबंधित अनेक प्रकार की प्रदर्शनी को दर्शाया गया। इस प्रदर्शनी को देखकर सभी लोग चकित और दंग रह गए। स्कूल के चेयरमैन डॉ. विजय सिंह चौहान (नम्बरदार) ने इस प्रदर्शनी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि इससे छात्र-छात्राओं के बीच विज्ञान और उससे जुडी जानकारियों को लेकर उत्सुकता बढ़ेगी और वह इस दिशा में कुछ और आविष्कार करने के लिए प्रेरित होंगे। इस प्रदर्शनी को देखने के लिए मुकेश रानी अध्यापिका गवर्नमेंट स्कूल वज़ीरपुर बतौर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि. कंवर पाल निदेशक तपत प्राइवेट लिमिटेड झज्जर शामिल हुए उन्होंने भी बच्चों की इस विज्ञान कला की दिल खोलकर तारीफ की। इस कार्यक्रम में डॉ. विजय सिंह चौहान (नंबरदार) के अलावा, राजेश कुमार चौहान सचिव ठाकुर रामनारायण सिंह जन सेवक समिति, रॉयल ग्रुप के मैनेजर आशीष चौहान व मणि शर्मा प्रिंसिपल रॉयल पब्लिक स्कूल सी ब्लॉक सरस्वती एन्क्लेव गुरुग्राम मौजूद रहे।