आर्यन स्कूल में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव
नरवाना, 11 फरवरी, (निस)
आर्यन पब्लिक स्कूल हथो में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि अमित भाटिया डीएसपी नरवाना व विशेष अतिथि सुरेश नैन बीईओ नरवाना के दीप प्रवजलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न नृत्यों, संगीत व नाटक के द्वारा सभी का मनोरंजन किया तथा उनके द्वारा विभिन्न राज्यों की संस्कृति जैसे राजस्थानी, पंजाबी व हरियाणवी लोकनृत्य पेश किए गए। हरियाणवी नाटिका महिला सशक्तीकरण व नशा मुक्ति पर आधारित रही।
इस अवसर पर डीएसपी अमित भाटिया ने संदेश दिया कि अभिभावकों को बच्चों पर शिक्षा को लेकर दबाव नहीं डालना चाहिए बल्कि उनकी मदद करके शिक्षा में उत्पन्न होने वाली मुश्किलों को दूर करना चाहिए। विशेष अतिथि सुरेश नैन बीईओ ने संदेश दिया कि शिक्षा के अलावा दूसरी गतिविधियों में भी बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहिए। सांस्कृतिक गतिविधियों से बच्चों के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या तृप्ता कौशिक ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों पर नजर बनाए रखें व उनकी रूचि के अनुसार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। सभी प्रस्तुतियों को कुमारी अंजु ने तैयार करवाया। मंच संचालन कुमारी अनुराधा व पूजा शर्मा ने किया व संगीत की व्यवस्था रीना मोर द्वारा की गई। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि सुरेन्द्र हथो, वेदपाल सिंसर, बीरबल दास बिधराणा व नरवाना से चंद्रकांत सिंगला, अजय गर्ग, सतीश गोयल, धर्मेंद्र दीवान, नवीन सिंगला, मुकेश गोयल आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रबंधक समिति सदस्यों विरेंद्र गर्ग, धर्मबीर गोयल, शशि मित्तल, निशांत जैन ने प्रधानाचार्या, धन्यवाद किया। बाद में बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।