मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मां वैष्णो सेवा समिति का वार्षिक भंडारा 29 दिसंबर से

09:06 AM Oct 08, 2024 IST
सीवन में सोमवार को आयोजित बैठक में भाग लेते सदस्य। -निस

सीवन, 7 अक्तूबर (निस)
मां वैष्णो सेवा समिति की ओर से चार दिवसीय भंडारा 29 दिसंबर, 2024 से 1 जनवरी, 2025 तक आयोजित किया जाएगा। भंडारा सांझी छत, चरण पदुका, भूमिका मंदिर और कटरा ज मू कश्मीर में चार दिनों तक लगातार जारी रहेगा। भंडारे के दौरान अटूट भोजन के साथ नि:शुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया जाएगा और जरूरतमंदों को आवश्यक वस्त्र वितरित किए जाएंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए वरिष्ठ सदस्य राज कुमार गोयल व नीटू चंचल ने बताया कि आयोजन की तैयारियां तेजी से की जा रही हैं। 30 दिसंबर को हर वर्ष की तरह नीटू चंचल कैथल वालों की तरफ से माता की चौकी भी आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर कुलदीप शर्मा, कंवल संदुजा, विपिन मुंजाल, राज कुमार रहेजा, विशाल, ललित, राजीव, कैलाश व अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement