मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अंत्योदय दिवस पर की गई हर वर्ग को राहत देने वाली घोषणाएं : कै. अभिमन्यु

10:15 AM Nov 05, 2023 IST

नारनौंद, 4 नवंबर (निस)
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने अंत्योदय दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा की गई घोषणाओं को हर वर्ग के लिए राहत देने वाली व दीवाली का तोहफा बताया है। उन्होंने इन घोषणाओं का स्वागत करते हुए कहा कि इससे हर वर्ग को फायदा होगा।
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि करनाल में अंत्योदय दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा को पांच तोहफे दे गए हैं। अंत्योदय उत्थान के संकल्प के साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशन तीन हजार रुपए करने, लाभपात्रों को रोडवेज बसों में फ्री यात्रा, आयुष्मान भारत चिरायु योजना में 14 लाख नए परिवार जोड़ना, हरियाणा में आय वृद्धि बोर्ड का शुभारंभ करने, मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा, दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन, परिवहन हैप्पी योजना सहित अनेक ऐसी योजनाएं हैं, जिनका सीधा लाभ जनता को मिलेगा और वो लाभांवित होंगी। कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद लगातार जनहित को ध्यान में रखकर घोषणाएं करके उन पर अमल किया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement