For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सड़कों के लिए ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ शुरू करने का ऐलान

07:25 AM Jul 04, 2023 IST
सड़कों के लिए ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ शुरू करने का ऐलान
Advertisement

चंडीगढ़, 3 जुलाई (निस)
विकास कार्यों के लिए जनता के पैसे का तर्कसंगत प्रयोग यकीनी बनाने के मंतव्य से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को राज्य में ग्रामीण सड़कों के ज़रूरत आधारित निर्माण के लिए ’आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’शुरू करने का ऐलान किया। पंजाब मंडी बोर्ड की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये मुख्यमंत्री ने राज्य में ग्रामीण सड़कों की ज़रूरत आधारित निर्माण के लिए ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ शुरू करने की मंजूरी दे दी। उन्होंने कहा कि यह कदम ग्रामीण सड़कों के उच्च गुणवत्ता वाले काम को यकीनी बनाने के साथ-साथ राज्य के मौजूदा स्रोतों के तर्कसंगत प्रयोग को यकीनी बनाएगा। भगवंत मान ने कहा कि यह तकनीक लोगों के पैसे की बचत करके सड़कों के निर्माण कामों में क्रांति लायेगी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement