विधानसभा चुनाव में पंचायत से उम्मीदवार खड़ा करने का ऐलान
जींद (जुलाना), 25 अगस्त (हप्र)
सर्व समाज संयुक्त अध्यक्ष मंडल के बैनर तले रविवार को जींद शहर की जाट धर्मशाला में सर्वजातीय किसान-मजदूर सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन में वक्ताओं ने जींद विधानसभा सीट से किसान, मजदूर एससी या बीसी वर्ग से पंचायत से उम्मीदवार खड़ा करने का ऐलान किया गया है। मंच संचालन रिटायर्ड प्रिंसिपल वीरभान आर्य ने किया। सम्मेलन के संयोजक एवं किसान नेता जयप्रकाश रेढू ने कहा कि जींद विधानसभा सीट पर पिछले चालीस वर्षों से तीन-चार परिवारों का ही कब्जा रहा है, लेकिन जींद का विकास नहीं हुआ। जयप्रकाश रेढू ने कहा कि पिछले कई दशकों ने जींद विधानसभा सीट पर किसी किसान, मजदूर, एससी या बीसी वर्ग का विधायक नहीं बन पाया है। इस बार विधानसभा चुनाव में किसान, मजदूर या पिछड़े वर्ग से पंचायती उम्मीदवार खड़ा करेंगे और उसे विजयी बनाकर विधानसभा में भेजेंगे। उन्होंने कहा कि सत्तासीन भाजपा को हराने के लिए जो भी प्रमुख विपक्षी दल किसान, कमेरे, गरीब मजूदर, दलित और पिछड़े वर्ग के हित में काम करेगा और इन्हीं वर्गों से सबंधित किसी व्यक्ति को टिकट देगा तो उसका पूरा समर्थन करेंगे। यदि टिकट वितरण में यदि इन वर्गों की अनदेखी हुई तो फिर सर्वसम्मति से पंचायत का उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा।