मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

आजाद प्रत्याशी खड़ा करने का एेलान

08:59 AM Sep 08, 2024 IST
कलायत में शनिवार को महाराणा प्रताप समुदाय केंद्र में आयोजित महापंचायत में पहुंचे अलग-अलग गांव के लोग। -निस

मदन सिंह परमार/निस
कलायत, 7 सितंबर
भारतीय जनता पार्टी की ओर से घोषित प्रत्याशियों के विरोध का सिलसिला थम नहीं रहा है। शनिवार को महाराणा प्रताप समुदाय केंद्र में हुई महापंचायत में पहुंचे सैकड़ों लोगों ने कलायत विधानसभा क्षेत्र से कमलेश ढांडा के दोबारा प्रत्याशी बनाए जाने का जोरदार विरोध किया और कलायत विधानसभा क्षेत्र से आजाद प्रत्याशी खड़ा करने का एेलान किया। महापंचायत में अलग-अलग पार्टियों के प्रतिनिधियों के अलावा भारी संख्या में भाजपा के वे नेता व कार्यकर्ता भी थे जो बीजेपी पार्टी से टिकट की मांग कर रहे थे। मौजूद लोगों ने पूर्व राज्य मंत्री कमलेश ढांडा पर हलके के लोगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया और आजाद प्रत्याशी खड़ा करने पर अपनी सहमति देते हुए उसका हर प्रकार से सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। करीब 3 घंटे तक चली पंचायत में आजाद उम्मीदवार के नाम हेतु अलग-अलग गांव से कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया। महापंचायत में जयदीप राणा, पंडित विनोद निर्मल, संजीव दीक्षित, सलिंदर राणा, दीपक निर्मल, डॉ. संदीप राणा, सोनू शर्मा, श्यामलाल बात्ता, सुमन राणा, बसाउ राम कुशल पाल राणा, आनंद राणा आदि अलग-अलग गांव के गणमान्य व्यक्ति नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

रूठों को मनाने पहुंचीं कमलेश ढांडा

कलायत विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार पूर्व राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने रूठों को मनाने की शुरुआत कर दी है। शुक्रवार देर शाम कमलेश ढांडा, उत्तराखंड से विधायक आदेश चौहान व मंडल अध्यक्ष राजीव राणा के साथ कलायत अनाज मंडी स्थित भाजपा नेता जयदीप राणा के प्रतिष्ठान व उसके बाद अजीत चहल आवास पर पहुंचे। हालांकि अजीत चहल घर पर नहीं मिले। उसके बाद पूर्व राज्य मंत्री काफिले के साथ पंडित विनोद निर्मल के आवास पर पहुंची वहां उन्होंने निर्मल के परिवार के सदस्यों के साथ भोजन ग्रहण किया।

Advertisement
Advertisement