लद्दाख में बेघर लोगों का सर्वेक्षण कराने की घोषणा, 24 घंटे मिलेगी िबजली
लेह/जम्मू, 21 नवंबर (एजेंसी)
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को लद्दाख में बिजली और आवास विभागों के कामकाज की समीक्षा की। खट्टर ने केंद्र शासित प्रदेश में सभी बेघर लोगों का सर्वेक्षण कराने की घोषणा भी की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी बेघर न रहे। लद्दाख के विशाल क्षेत्र के कारण सौर ऊर्जा विकास के लिए वहां मौजूद अपार संभावनाओं का उल्लेख करते हुए खट्टर ने कहा कि 13 गीगावाट के सौर संयंत्र पर कार्य प्रगति पर है, जिसका उद्देश्य स्थानीय ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के अलावा देश के अन्य हिस्सों की ऊर्जा मांगों को भी पूरा करना है।
खट्टर केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के तीन दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार सुबह लेह पहुंचे। केंद्रीय मंत्री ने लेह में संवाददाताओं से कहा, ‘केंद्र शासित प्रदेश में सभी बेघर लोगों का सर्वेक्षण किया जाएगा ताकि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सके। मंत्रालय यह सुनिश्चित करेगा कि लद्दाख में कोई भी व्यक्ति बेघर न रहे।' बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को केंद्र की योजनाओं को त्वरित गति से लागू करने के निर्देश दिए, साथ ही उनका फोकस पहाड़ी क्षेत्र लद्दाख में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने पर रहा।
जब प्राचीन सिंधु नदी के जल से मनोहर ने किया आचमन
लद्दाख दौरे के दौरान केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने प्राचीन काल में सभ्यताओं के पोषण का संवाहक सिंधु नदी के घाट पर पहुंचकर जल से आचमन किया। सिंधु नदी पर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने ढोल-नगाड़ों से केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने भगवान बुद्ध के शांति संदेश से आलोकित लेह स्थिति शांति स्तूप के भी दर्शन किए।