For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

टेलेंट सर्च एग्जाम की घोषणा

06:59 AM Aug 11, 2024 IST
टेलेंट सर्च एग्जाम की घोषणा
करनाल में शनिवार को शनिवार को टेलेंट सर्च एग्जॉम-2024 की घोषणा करते जेनिसिस के मैनेजिंग डायरेक्टर जितेंद्र सिंह। -हप्र
Advertisement

करनाल, 10 अगस्त (हप्र)
शिक्षा प्रसार समिति द्वारा आयोजित वार्षित टेलेंट सर्च एग्जाम प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए आयोजित की जाने वाली टेलेंट सर्च एग्जॉम-2024 की घोषणा शनिवार को की गई। जेनिसिस क्लासिस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से परीक्षा टीएसई-2024 के 17वें एडिशन की घोषणा पोस्टर विमोचन के साथ की गई। कार्यक्रम में मैनेजिंग डायरेक्टर जितेंद्र सिंह अहलावत टीएसई एचीवर्स के साथ मौजूद रहे। जेनिसिस के मैनेजिंग डायरेक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस परीक्षा में शामिल होकर स्टूडेंट्स कोचिंग शुल्क में रियायत पाकर सपने को पूरे कर सकते हैं। ऑफलाइन मोड में होने वाली परीक्षा में कक्षा 5 से 11 तक मेडिकल और नॉन मेडिकल के स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं। ऑनलाइन/ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 10 अगस्त से शुरू कर दिए गए हैं। यह एग्जाम उन सभी बच्चों के लिए स्वर्णिम अवसर हैं, जो अपना भविष्य मेडिकल और इंजीनियरिंग या एनडीए के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं। टैलेंट सर्च एग्जॉम में स्टूडेंट्स को स्टेट रैंक के साथ ही 85 लाख तक के कैश प्राइज तथा 15 करोड़ की स्कॉलरशिप दी जाएगी। जेनिसिस क्लासिस क्लास रूम कोर्सेज में एडमिशन पर 90 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा का परिणाम व पुरस्कार वितरण की घोषणा नवम्बर के आखिरी सप्ताह में होगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement