For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सफाई कर्मियों को एक करोड़ के उपकरण देने का ऐलान

08:04 AM Dec 22, 2023 IST
सफाई कर्मियों को एक करोड़ के उपकरण देने का ऐलान
गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल सफाई कार्य का निरीक्षण करने के दौरान अफसरों से बात करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 21 दिसंबर (हप्र)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बृहस्पतिवार को गुरुग्राम शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा कर स्वच्छता व नागरिकों को मिलने वाली अन्य सुविधाओं का औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने गांव कन्हई, ओल्ड दिल्ली रोड पर सिरहौल मोड़, कार्टरपुरी रोड, रेजांगला चौक, सेक्टर-23 व सदर बाजार में कमला नेहरू पार्क के समीप डंपिंग प्वाइंट का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई कर्मियों से बात की और उनकी समस्याएं सुनीं। सफाई कर्मियों द्वारा स्वच्छता संबंधी उपकरणों की मांग पर मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम के लिए सीएसआर फंड से एक करोड़ रुपये के संसाधन खरीदने की घोषणा की। इस राशि से 200 हाथ रिक्शा, 150 रिक्शा व 10 टिपर खरीदे जाएंगे, जिससे शहर में स्वच्छता के इंतजाम बेहतर हो सकें। इसके साथ ही उन्होंने नगर निगम के आयुक्त को सफाई कर्मियों को बोनस दिलवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्यमंत्री के शहरी विकास प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी, नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त पीसी मीणा, डीसी निशांत कुमार यादव, पुलिस कमीश्नर विकास अरोड़ा मौजूद रहे।

Advertisement

पहले दिया टारगेट फिर पहुंचे निरीक्षण को

मुख्यमंत्री ने 30 नवंबर को प्रदेश के सभी नगरीय इलाकों को स्वच्छ बनाने के निर्देश दिए थे। इस निर्देश के तहत प्रदेश के 88 नगरीय इलाकों में 10 दिसंबर तक स्वच्छता संबंधी कार्य प्रगति पर रहे। मुख्यमंत्री ने अभियान की खुद दो बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की थी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वे खुद व उनके मंत्रिमंडल के सदस्य सभी स्थानों पर जाकर औचक निरीक्षण करेंगे। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम शहर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि वे एक महीने बाद दोबारा गुरुग्राम का औचक निरीक्षण करेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement