मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

विकास कार्य के लिए निजी कोष से 11 लाख रुपये देने की घोषणा

10:18 AM Jul 07, 2024 IST
हिसार में शनिवार को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत को सम्मानित करते बार एसोसिएशन के सदस्य। -हप्र
Advertisement

हिसार, 6 जुलाई (हप्र)
केंद्रीय आयोजन एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन (स्वतंत्र प्रभार) एवं संस्कृति मंत्रालय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के सम्मान में शनिवार को हिसार बार एसोसिएशन के जिला अधिवक्ताओं द्वारा समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में केंद्रीय मंत्री ने बार एसोसिएशन के विकास कार्य के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख की राशि देने की घोषणा की। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हिसार एक ऐतिहासिक शहर है, जो सरस्वती नदी के किनारे बसे राखीगढ़ी, महाराजा अग्रसेन की ऐतिहासिक नगरी अग्रोहा और फिरोजशाह तुगलक द्वारा निर्मित गुजर महल जैसी कई ऐतिहासिक चीजें हैं। संस्कृति और विरासत मंत्रालय के मंत्री होने के नाते रिश्तेदार प्रेरित होते हैं कि इतिहास की सभी सांस्कृतिक विरासतों को विकसित करने के साथ-साथ अन्य विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन के वेलफेयर के लिए हम अपनी और से हर संभव योगदान आगे भी देंगे। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उन्होंने स्वयं भी अधिवक्ता के तौर पर कार्य किया है और अधिवक्ताओं से भी अच्छी तरह परिचित हैं। जिला बार एसोसिएशन के प्रमुख विनय बिश्नोई ने केंद्रीय मंत्री का आभार जताया। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के सचिव गौरव बेनिवाल,उपप्रधान विनोद कस्वां, सह सचिव प्रवीण नैन सहित अधिवक्ता पी के संधीर, महेंद्र सिंह नैन, पीसी मित्तल आदि मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement