For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नदी में फंसी महिला को बचाने वाले 15 लोगों को पुरस्कार की घोषणा

02:36 PM Jun 27, 2023 IST
नदी में फंसी महिला को बचाने वाले 15 लोगों को पुरस्कार की घोषणा
Advertisement

पंचकूला, 26 जून (हप्र)

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला के खड़क मंगोली गांव में बरसाती पानी के तेज बहाव में कार सहित फंसी महिला की जान बचाने वाले 15 व्यक्तियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। महिला की जान बचाने का साहसिक कार्य करने में सम्मिलित व्यक्तियों को कुल 3,15,000 रुपये की नगद राशि तथा प्रशंसा पत्र से पुरस्कृत किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 25 जून को पंचकूला की एक महिला संगीता बजाज (69), निवासी एमडीसी पूजा करने के लिए गई थी और अपनी गाड़ी सहित नदी में फंस गई। यह देख वहां उपस्थित खड़क मंगोली के 15 व्यक्तियों (14 युवक व 1 युवती) द्वारा अदम्य साहस दिखाते हुए उक्त महिला को काफी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाला गया। जान बचाने वाले व्यक्तियों में विक्रम, किशन, सोनू, सुनील, पप्पू कुमार, छोटे लाल, रक्षपाल सिंह चौहान, सलीम, महेन्द्र, जितेन्द्र, संजू, रणजीत, अनिल, बबलू तथा ममता शामिल हैं जिन्हें सीएम ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×