मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Anniversary Special : 52 सालों की मोहब्बत... अमिताभ ने साझा कीं विवाह की अनदेखी यादें, शुभकामनाओं के लिए प्रशंसकों का जताया आभार

08:11 PM Jun 03, 2025 IST

नई दिल्ली, 3 जून (भाषा)
Anniversary Special : सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को अपने विवाह की 52वीं सालगिरह पर अभिनेत्री जया बच्चन के साथ 1973 में हुई शादी की पुरानी तस्वीरें साझा कीं। अमिताभ बच्चन (82) ने मंगलवार को अपने निजी ब्लॉग पर विवाह की तस्वीरें अपलोड कीं और शुभकामनाओं के लिए प्रशंसकों का आभार जताया।

Advertisement

इनमें से एक तस्वीर में दोनों अनुष्ठान करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि अन्य दो तस्वीरों में वे बातचीत करते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा कि जया और मुझे शादी की सालगिरह (तीन जून 2025) की शुभकामनाएं देने वाले सभी लोगों को मेरा आभार और प्यार (दिल वाली इमोजी)। जया और अमिताभ की शादी 3 जून 1973 को मुंबई में हुई थी।

उनके दो बच्चे हैं- श्वेता बच्चन नंदा और अभिनेता अभिषेक बच्चन। अमिताभ आखिरी बार ‘‘कल्कि 2898 एडी'' में दिखे थे, जिसका निर्देशन नाग अश्विन ने किया था, जबकि जया, करण जौहर की ‘‘रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी'' में नजर आई थीं। जया (77) अगली फिल्म ‘‘दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग'' में नजर आएंगी, जिसमें वामिका गब्बी और सिद्धांत चतुर्वेदी भी होंगे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
52nd marriage anniversaryactress Jaya BachchanBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsSuperstar Amitabh Bachchanदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार