अनमोल खरब ने जीता बैंडमिंटन टूर्नामेंट
पंचकूला (हप्र)
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सोमवार को सेक्टर-3 ताउ देवीलाल स्टेडियम के मल्टीपर्पज हाल में 30वीं सनराईज कृष्णा खेतान आल इंडिया बैंडमिंटन टूर्नामेंट के पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की और प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को मोमेंटो, प्रस्सति पत्र व चैक देकर सम्मानित किया। गुप्ता ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि दो दिवसीय अंडर-19 सिंगल व डबल अंडर-17 खिलाड़ियों के इस राष्ट्रीय स्तर के बड़े टूर्नामैंट से अच्छे खिलाड़ी उभरकर आएंगे। उन्होंने अनमोल खरब और तन्नवी शर्मा के बीच अंडर-19 सिंगल फाइनल मैच देखकर उनकी हौसला अफजाई की। इस मैच में अनमोल खरब ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया और तन्नवी शर्मा ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। अंडर-19 डबल में श्रावणी वालेकर व तारिणी सूरी ने सिल्वर मैडल जीता। इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, एडीजीपी व आल इंडिया बैंडमिंटन एसोसिएशन के उप प्रधान ए एस चावला, महासचिव अजय कुमार सिंघानिया , बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव जतिंदर महाजन, स्पोटर्स प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के अध्यक्ष डी.पी. सोनी, संयुक्त सचिव डीपी सिंघल, अर्जुन अवार्डी कमल ठाकुर, पदाधिकारीगण, खिलाड़ी व संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।