130 किलो वर्ग में पानीपत के अंकुश ने मारी बाजी, 60 किलो में झज्जर का साहिल प्रथम
बहादुरगढ़, 26 नवंबर (निस)
सेक्टर-2 स्थित ले. महिपत सिंह कॉलेज में चल रही 3 दिवसीय हरियाणा राज्य कुश्ती प्रतियोगिता गत दिवस संपन्न हो गई। कई कैटेगरी में कड़े रोचक मुकाबले देखने को मिले। प्रतियोगिता के अंतिम दिन भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा समेत कई अन्य अतिथियों ने मुख्य तौर पर शिरकत की।
हरियाणा कुश्ती संघ के महासचिव डाॅ. राकेश कोच ने बताया कि 55 किलोग्राम में जींद के नितिन ने पहला, रेवाड़ी के मनीष ने दूसरा, फतेहाबाद के सुशील कुमार व जींद के प्रदीप ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान पाया। 60 किलो में झज्जर से साहिल पहले, सोनीपत से मोहित दूसरे, हिसार से दीपक व झज्जर से कपिल दलाल तृतीय स्थान पर रहे। 63 किलो में झज्जर के सन्ने ने पहला, भिवानी के पवन दूसरा, सोनीपत के निशांत व फतेहाबाद के अंकित ने तीसरा स्थान हासिल किया। 67 किलोग्राम में सोनीपत का अनिल प्रथम, झज्जर का कुनाल द्वितीय, रोहतक का रवि व सोनीपत का सचिन तृतीय स्थान पर रहे। 72 किलो में सोनीपत का आकाश पूनिया पहले, सोनीपत का अजय डागर दूसरे और सोनीपत के अनिल व जींद के सूरज ने तीसरा स्थान पाया। 77 किलो में चरखी दादरी से दीपक ने पहला, हिसार के अंकित व यमुनानगर के आयुष ने तीसरा स्थान पाया। 82 किलो में हिसार का अमन प्रथम, रोहतक का निखिल द्वितीय, पानीपत शिवओम व झज्जर का अंकित तृतीय स्थान पर रहे।
87 किलो में सोनीपत के सुनील ने पहला, पानीपत के अजय ने दूसरा, झज्जर के अंकित व हिसार के रोहित ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के हेवीवेट 97 किलोग्राम में सोनीपत के विक्रांत सिंह ने प्रथम, हिसार के सोनू ने द्वितीय, झज्जर के प्रीतम व रोहतक के निखिल ने तृतीय स्थान हासिल किया। सुपर हैवीवेट 130 किलो मुकाबले में पानीपत के अंकुश ने बाजी मारी। चरखीदादरी के राहुल ने दूसरा व रोहतक के संजीत ने तीसरा स्थान पाया। सभी विजेता पहलवानों को सम्मानित किया गया।