मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

टाटा मुंबई मैराथन में अंकित खुरानिया का शानदार प्रदर्शन

06:33 AM Jan 21, 2025 IST
अंकित खुरानिया

कैथल, 20 जनवरी (हप्र)
टाटा मुंबई मैराथन में अंकित खुरानिया ने शानदार प्रदर्शन किया और 42.195 किलोमीटर की दूरी 4 घंटे 37 मिनट और 54 सेकेंड में तय की। अंकित ने एक किलोमीटर की दूरी केवल 6 मिनट 37 सेकेंड में तय की। उनकी इस उपलब्धि पर कैथल में खुशी का माहौल है। आईजी कॉलेज में प्रबंधक समिति के प्रधान उनके पिता राम बहादुर खुरानिया ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। उनकी मां और परिवार के अन्य सदस्यों ने भी उनकी इस सफलता पर शुभकामनाएं दीं। खुरानिया ने बताया कि 41 वर्षीय अंकित ने एक साल पहले खुद को चुनौती दी थी कि वे इस मैराथन को जीतेंगे। अंकित ने कहा कि इस मैराथन में अलग अलग श्रेणियां होती हैं, जैसे पांच किलो मीटर, 10 किलो मीटर, 21 किलो मीटर, हाफ मैराथन और 42.195 किलोमीटर की फूल मैराथन। इससे पहले वे दिल्ली, गुरुग्राम, जयपुर और कोलकाता में भी मैराथन में भाग ले चुके हैं।

Advertisement

Advertisement