For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

टेकऑफ से पहले अंजू ने पिता को किया था वीडियो कॉल

08:36 AM Jun 14, 2025 IST
टेकऑफ से पहले अंजू ने पिता को किया था वीडियो कॉल
Advertisement

बाबैन, 13 जून (निस)
अहमदाबाद में बृहस्पतिवार को हुए एयर इंडिया के प्लेन क्रैश में हरियाणा के बाबैन ब्लॉक के गांव रामसरन माजरा की रहने वाली महिला अंजू शर्मा (55) की भी मौत हो गई। अंजू के पति पवन शर्मा की पहले ही मौत हो चुकी है। अंजू की 2 बेटियां हैं। अंजू लंदन में रह रही अपनी बेटी निम्मी से ही मिलने के लिए इंगलैंड जा रही थीं। पुलिस ने शव की पहचान के लिए वडोदरा में रह रही उनकी दूसरी बेटी हन्नी का डीएनए टेस्ट कराया है।
अंजू कुरुक्षेत्र के रामशरन माजरा गांव की रहने वाली थीं और शादी के बाद से गुजरात के वडोदरा में रह रही थीं। विमान के टेक ऑफ से पहले उन्होंने हरियाणा में अपने बीमार पिता जगदीश शर्मा से वीडियो कॉल कर कहा था कि वह लंदन से लौटने के बाद उनसे मिलने घर आऊंगी। अंजू के चाचा के लड़के वैभव शर्मा ने बताया कि 10 दिन पहले अंजू अपने पिता जगदीश शर्मा और माता संतोष से मिलने के लिए गांव आई थीं। जगदीश शर्मा आबकारी विभाग में क्लर्क थे जो कि अब रिटायर हो चुके हैं। इन दिनों वह बीमार हैं और डॉक्टरों ने उन्हें बेड रेस्ट के लिए कहा है। पिता की तबीयत खराब होने के कारण ही अंजू काफी लंबे समय बाद गांव में आईं थीं। विमान के टेक ऑफ से पहले पिता को वीडियो कॉल किया था।
अंजू की बहन निधि शर्मा उर्फ मीलू ने बताया कि अंजू ने घटना से पहले मुझे दो बार वीडियो कॉल की थी, लेकिन वह आफिस के काम में व्यस्त होने के कारण उनकी काल को उठा नहीं पाई जिसका उसे जिंदगी भर मलाल रहेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement