मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अनीता ढुल ने चलाया जनसमर्थन अभियान

10:58 AM Sep 21, 2024 IST
कैथल के गांव काकौत में आजाद प्रत्याशी अनिता ढुल व राजेश अंबरसर का स्वागत करते ग्रामीण। -हप्र

कैथल (हप्र)

Advertisement

कलायत से आजाद प्रत्याशी अनीता ढुल बढ़सीकरी ने शुक्रवार को जनसमर्थन अभियान चलाते हुए दुमाड़ा, सेगा, सिसमौर, सिसला, सौंगल, नंदकरण माजरा, कोटड़ा, काकौत, प्योदा आदि गांवों का दौरा किया। इस दौरान उनका पगड़ी पहनाकर और फूलमालाओं से स्वागत किया गया। डीजे की धुनों के बीच ग्रामीणों ने गर्मजोशी से उनका अभिनंदन किया। अनीता ढुल को हर गांव में 36 बिरादरी के लोगों का तन, मन और धन से समर्थन मिलने का आश्वासन मिला। उन्होंने जनता से 15 वर्षों की सेवा के बदले केवल आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि जब जनता महामारी के दौरान मुश्किलों से जूझ रही थी तब भाजपा, इनेलो, कांग्रेस और जजपा नेताओं ने अपने दरवाजे बंद कर दिए थे। हमने उस समय दिन-रात सेवा की, महामारी की परवाह न करते हुए जनसेवा को अपना मिशन बनाया। अब चुनाव में सभी दलों के नेता झूठे सपने दिखाने के लिए और झूठे वायदों का पुलिंदा लेकर अब जनता को बहकाने का काम कर रहे हैं परन्तु जनता इन दलों के झूठे वादों में फंसने वाली नहीं है। उधर, कलायत से सर्व समाज की उम्मीदवार अनीता ढुल ने कलायत अनाज मंडी में किसान नेता स्वर्गीय घासी राम नैन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisement
Advertisement