शतरंज में रिकॉर्ड तीन साल के अनीश ने हासिल की फिडे रेटिंग
कोलकाता, 1 नवंबर (एजेंसी)
तीन साल के अनीश सरकार शतरंज की बिसात पर अपना दिमाग दौड़ाते हैं। खेलने-कूदने की इस उम्र में वह फिडे रेटिंग हासिल करने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। अनीश ने अक्तूबर में पश्चिम बंगाल राज्य अंडर-नौै ओपन प्रतियोगिता से प्रतिस्पर्धी शतरंज में पदार्पण किया। इस युवा खिलाड़ी ने अपनी पहली प्रतियोगिता में ही प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए संभावित आठ में से 5.5 अंक हासिल किए। इस बीच उन्होंने दो रेटेड खिलाड़ियों- अरव चटर्जी और अहिलान बैश्य को हराया। वह कुल मिलाकर 24वें स्थान पर रहे। इस बीच उन्हें भारत के नंबर एक खिलाड़ी और विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी के खिलाफ खेलने का मौका भी मिला। अनीश को इसके बाद पश्चिम बंगाल राज्य अंडर-13 ओपन में खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने पांच रेटेड खिलाड़ियों का सामना करने की अर्हता पूरी की। इस तरह से उन्हें फिडे रेटिंग में 1555 की प्रारंभिक रेटिंग मिली।