जोहड़ी के दलदल में फंसकर पशु गंवा रहे जान, प्रशासन मौन
रेवाड़ी, 7 दिसंबर (हप्र)
बावल के रसियावास रोड स्थित सुखदेव वाली जोहड़ी में जमी गंदगी व गंदा पानी लोगों के साथ-साथ पशुओं के लिए जी का जंजाल बनता जा रहा है। इस जोहड़ी को लोगों ने डंपिंग यार्ड बना दिया। इससे यहां इतनी भारी दलदल हो गई कि पानी पीने उतरने वाले पशु इसमें फंसकर मर रहे हैं। पिछले 15 दिनों में दो बैलों की मौत होने से लोगों में प्रशासन के प्रति रोष उत्पन्न हो गया है। लोगों का कहना है कि अगर इस गंदगी को नहीं निकाला गया तो वो दिन दूर नहीं, जब प्रतिदिन पशुओं की मौत होगी और पूरा क्षेत्र बदबूग्रस्त हो जाएगा। इससे अनेक बीमारियां जन्म लेंगी।
लोगों का कहना है कि 8 माह पूर्व लाखों रुपयों की लागत से गांव के गंदे पानी की निकासी के लिए नाले दुरुस्त कराये गए थे। यह पानी रसियावास रोड स्थित सुखदेव की जोहड़ी में जाता है। धीरे-धीरे जोहड़ी पानी से लबालब हो गई। नगर पालिका व कबाड़ी इस जोहड़ी के पास कूड़ा डालते हैं, जिससे यह जोहड़ी कम डंपिंग यार्ड बन गया और जोहड़ी गंदगी से अट गया। तीन दिन पूर्व भी एक बैल इस दलदल में फंस गया और मर गया।
लोगों ने मांग की है कि इस जोहड़ी को साफ किया जाए और डंपिंग यार्ड को इससे दूर बनाया जाए।