मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पशु तस्करों ने थाने के सामने गाय को कैंटर में लादा, केस

08:33 AM Aug 23, 2024 IST

फरीदाबाद, 22 अगस्त (हप्र)
पशु तस्कर बुधवार रात को थाने के सामने गाय को कैंटर में लादकर कर मौके से फरार हो गए। इसकी वीडियो बजरंग दल के कार्यकर्ता ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। बजरंग दल के कार्यकर्ता ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए न केवल वीडियो बनाई, बल्कि उन्हें रोकने का प्रयास भी किया। बजरंग दल के कार्यकर्ता ने बहादुरी से उनसे अकेले लोहा लेने की कोशिश की। गौ तस्करों ने उससे कहा कि वे कट्टा लेकर आए हैं और उसे मार भी देंगे। इतना कहने के बाद वह गाय को कैंटर में लादकर भाग गए। घटना की सूचना बजरंग दल के कार्यकर्ता ने अपने अन्य साथियों को दी। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता पुनीत वशिष्ठ व लिव फॉर नेशन के अनिल कौशिक के साथ-साथ अन्य संगठनों के कार्यकर्ता भी घटनास्थल पहुंच गए। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस भी सूचना मिलने के बाद मौके पर आ गई लेकिन गौ तस्करों के भाग जाने के बाद वह भी केवल हाथ मलती हुई नजर आई। लिव फॉर नेशन के अध्यक्ष अनिल कौशिक ने बताया कि सारन थाने में गाय को उठाने वाले 6 पशु तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Advertisement

Advertisement