मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पशु अस्पताल के सर्जन पर हमला, आरोपी काबू

07:25 AM Feb 26, 2025 IST
चरखी दादरी के गांव काकड़ोली सरदारा में मंगलवार को जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम। -हप्र

चरखी दादरी, 25 फरवरी (हप्र)
गांव काकड़ोली सरदारा स्थित पशु चिकित्सालय में मंगलवार सुबह सर्जन पर एक ग्रामीण ने हमला कर घायल कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को काबू कर लिया। वहीं घायल सर्जन को उपचार के लिए गोपी सीएचसी में भर्ती करवाया। बता दें सोमबीर गांव काकड़ोली सरदारा स्थित पशु चिकित्सालय में बतौर सर्जन तैनात है।
सुबह करीब 9 बजे वह घर से अस्पताल पहुंचा था। इस दौरान जब वह अपने कमरे में जाकर बैठा तो किसी ग्रामीण ने आकर झगड़ा शुरू कर दिया और बात कहासुनी तक पहुंच गई। इस दौरान हुई हाथापाई में कमरे में रखा सामान भी टूट गया। इसके बाद सर्जन ने डायल 112 को सूचना दी तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम ने हमलावर को काबू कर लिया और फिलहाल घायल को गोपी सीएचसी में भर्ती कराया गया और आरोपी को पुलिस थाने लेकर गई है। पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत बाढड़ा पुलिस थाना में दी गई है।

Advertisement

Advertisement