अनिल ने मुंबई जाकर मनाया धर्मेंद्र का 89वां जन्मदिन
कैथल, 15 दिसंबर (हप्र)
जाने-माने फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के अनन्य भक्त अनिल मल्होत्रा ने धर्मेंद्र का 89वां जन्मदिन मुंबई जाकर उनके निवास पर उनके साथ मनाया। अनिल मल्होत्रा ने जन्मदिन का केक काटा और उन्हें मिठाई खिलाई।
साथ ही मल्होत्रा ने धर्मेंद्र के लंबे और सुखमय जीवन की कामना की। अनिल ने अपनी तरफ से धर्मेंद्र को एक हाथ घड़ी, एक सिक्कों का मंदिर, एक पेंटिंग, एक राउंड प्लेट, एक लाइटिंग और बहुत सारे फोटो फ्रेम दिए। अनिल ने उन्हें गंगाजल भी भेंट किया।
अपनी मां की तरफ से धर्मेंद्र को सेवइयां, पिनिया, बड़े भाई अशोक की तरफ से अचार और मुरब्बा, भाई अश्वनी की तरफ से दो
स्वयं लिखित किताबें, बहन की तरफ से एक साल और एक शर्ट धर्मेंद्र को दी।
धर्मेंद्र ने अनिल को उपहार में एक स्वेटर भेंट की ताकि वह सर्दियों में गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दे। धर्मेंद्र ने अनिल मल्होत्रा को कैथल आने का आश्वासन भी दिया।