Anil Murder Case: भाउ गैंग के दो शूटरों को दिल्ली से प्रोटक्शन वारंट पर लाएगी रोहतक पुलिस
अनिल शर्मा/निस, रोहतक, 6 जुलाई
Anil Murder Case: दिल्ली पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए भाउ गैंग के दो शूटरों को अब रोहतक पुलिस प्रोटक्शन वारंट पर लेकर आएगी। पुलिस को शक है कि दोनों शूटर गांव रिटौली निवासी अनिल हत्याकांड में शामिल रहे है और इस मामले में सामने आया था कि पांच शूटरों ने इस वारदात को अंजाम दिया था।
बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान दोनों शूटरों के पैर में गोली लगी है। रोहतक पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद ही यह खुलासा होगा कि आखिर हत्याकांड में कौन-कौन शामिल रहे हैं।
दिल्ली पुलिस की बीती रात नरेला क्षेत्र में भाउ गैंग के दो शूटरों के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। पुलिस टीम ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है। दिल्ली पुलिस ने इस बारे में रोहतक पुलिस को सूचना दी और दोनों शूटरों के बारे में जानकारी दी।
बताया जा रहा है कि एक जून को गांव रिटौली निवासी अनिल की भाउ गैंग के शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जांच में सामने आया था कि गांव के ही अंकित बाबा व भाउ के बीच चल रही रंजिश के चलते भाउ गैंग के पांच शूटरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुुलिस का कहना है कि दोनों शूटरों को जल्द ही प्रोटक्शन पर लाकर उनके पूछताछ की जाएगी।