मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Happy Birthday Anil Kapoor: ‘परिंदा’ के सेट पर अनिल को एक नहीं बल्कि पड़े थे 17 थप्पड़, आखिर क्यों जैकी श्रॉफ ने की थी ऐसी हिमाकत

06:33 PM Dec 24, 2024 IST

चंडीगढ़, 24 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

Happy Birthday Anil Kapoor: 68 साल के हो चुके अनिल कपूर इंडस्ट्री के बेहद कूल और जिंदादिल एक्टर में से एक हैं। वह अपनी हंसी मजाक से हर किसी का दिन बना देते हैं, फिर चाहे वह फिल्मी सेट पर हो या किसी रियालटी शो में। उनकी जिंदगी से जुड़े कई मजेदार किस्से हैं, जिनमें से एक जैकी दादा यानि जैकी श्राफ से भी जुड़ा है।

दरअसल, अनिल कपूर व जैकी श्राफ सिर्फ फिल्मी पर्दे पर ही बेहतरीन जोड़ी होने के साथ-साथ असल दुनिया में भी अच्छे दोस्त हैं।यह बात उन दिनों की है जब अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ फिल्म परिंदा में एक साथ काम कर रहे थे कि तभी जैकी ने अनिल पर थप्पड़ों की बारिश कर दी थी। टीवी शो ‘यादों की बारात’ में जैकी श्राफ ने खुलासा किया था कि फिल्म के निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा द्वारा शॉट को मंजूरी दिए जाने के बावजूद अनिल रीटेक के लिए कहते रहे क्योंकि वह यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि सब कुछ सही हो।

Advertisement

उन्होंने बताया था, "मैंने उसे 17 थप्पड़ मारे, लेकिन इतनी जोर से नहीं मारा कि वह गिर जाए। हालांकि अनिल सीन में जान डाल देना चाहते थे इसलिए सीन को ओके किए जाने के बाद भी उन्होंने कई रीटेक दिए। दिलचस्प बात यह है कि यह पहला टेक था जो आखिरकार फिल्म के अंतिम संपादन में शामिल हुआ।"

गौरतलब है कि विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म परिंदा में जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर ने भाईयों की भूमिका निभाई थी। साल 1990 में रिलीज हुई इस फिल्म को 2 नेशनल अवॉर्ड और 5 फिल्मफेयर पुरस्कार मिले थे। यही नहीं, इसे एकेडमी अवॉर्ड के लिए भेजा गया था। इसके अलावा अनिल और जैकी ने राम लखन, 1942: ए लव स्टोरी और कभी ना कभी जैसी फिल्मों में भी साथ काम किया है।

Advertisement
Tags :
Anil KapoorAnil Kapoor B’dayAnil Kapoor LifestoryBOLLYWOODBollywood ActorBollywood NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHappy Birthday Anil KapoorJackie Shrofflatest newsParindaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार