Anij Vij In Action : 85 साल से रह रहे परिवार का मीटर उतारना पड़ा महंगा, LDC गुरविंदर सिंह सस्पेंड
09:21 PM Jul 13, 2025 IST
अंबाला, 13 जुलाई (हप्र)।
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज के निर्देश पर अंबाला छावनी के बर्फखाना में 85 सालों से रहे परिवार का मीटर उतारने पर बड़ी करवाई हुई है। मंत्री विज ने तत्काल प्रभाव से गुरविंदर सिंह एलडीसी को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।
Advertisement
गुरविंदर सिंह एसडीओ आपरेशन, सबडिवीजन नंबर-2, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम अंबाला कैंट में तैनात है। निलंबन के बाद गुरविंदर सिंह का मुख्यालय एसई, आपरेशन सर्कल, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, पंचकूला किया गया है।
उल्लेखनीय है कि विज ने मीटर उतारने पर गत दिवस कड़ी फटकार लगाई थी। बर्फखाना जमीन पर 85 सालों से रह रहे मारसेलिनो नारनौहां के परिवार ने इस संबंधी शिकायत दी थी। विज ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया।
Advertisement
Advertisement