मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खफा अनुसूचित जाति समाज 11 से शुरू करेगा बेमियादी धरना

08:34 AM Jul 06, 2023 IST
जींद में बुधवार को संत कबीर छात्रावास में आयोजित बैठक में मौजूद लोग। -हप्र

जींद, 5 जुलाई (हप्र)
शहर में रोहतक रोड सीआरएसयू मोड़ पर सरकार द्वारा स्वीकृत संत कबीर चौक व भिवानी रोड बाईपास पर गुरु रविदास चौक का निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने, गोहाना रोड पर पुराने बस अड्डे के पास महर्षि बाल्मीकि के नाम से चौक मंजूर करने की मांग को लेकर अनुसूचित जाति समाज के लोग 11 जुलाई से शहर में रानी तालाब पर स्थित डा. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा के पास बेमियादी धरना शुरू करेंगे। इसकी तैयारियों को लेकर बुधवार को अशरफगढ़ धौड़ी रोड पर निर्माणाधीन संत कबीर छात्रावास परिसर में समाज के लोगों की बैठक वजीर मेहरा की अध्यक्षता में हुई। इसमें धरने के संचालन, प्रबंधन, प्रचार आदि विषयों को लेकर विचार किया गया।
इस आंदोलन में प्रमुख रूप से अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल चमार, धानक व वाल्मीकि समाज के लोग संयुक्त रूप से प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। चमार समाज से धर्मपाल सिंहमार, धानक समाज से रोशन लाल दुग्गल व वाल्मीकि समाज से कमल चौहान ने बताया कि जींद शहर में संत कबीर दास व गुरु रविदास के नाम से चौक के निर्माण लिए 2 साल पहले ही सरकार की तरफ से 25-25 लाख रुपए की अनुदान राशि मंजूर की जा चुकी है लेकिन तरह-तरह के कारणों का हवाला देकर निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर वे सत्तासीन स्थानीय नेताओं से लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल तक भी गुहार लगा चुके हैं। सभी से उन्हें यही आश्वासन मिला है कि काम जल्द शुरू हो जाएगा, लेकिन अभी तक भी परिणाम शून्य है। उन्होंने बताया कि गत जून माह से समाज के लोगों ने इस मसले को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था, जिसमें कहा गया था कि यदि 10 जुलाई तक ये निर्माण कार्य शुरू नहीं होते हैं तो 11 जुलाई से समाज के लोग डा. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा तले बेमियादी धरना शुरू कर देंगे।
बैठक में सूबे सिंह खटक, सम्मत नागर जुलाना, संतराम सरोहा, नरेंद्र दुग्गल, दलबीर सिंह कंडेला, सतीश खटक, ओमनारायण पटवारी, बीर सिंह दुग्गल, सतबीर लाडवाल, कंवर सिंह इंदौरा, राज कपूर पातलान, सूखीराम धड़ौदी, प्रकाश नागर, सतीश खटक, शीशपाल दुग्गल, दीपक, संजय डाबला, अजमेर दुग्गल, प्रेमदेवी आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
अनुसूचितकरेगाबेमियादी