For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

तनख्वाह न मिलने से नाराज सफाई कर्मचारियों ने की हड़ताल

09:00 AM Jul 16, 2024 IST
तनख्वाह न मिलने से नाराज सफाई कर्मचारियों ने की हड़ताल
Advertisement

रोहतक, 15 जुलाई (हप्र)‌
पिछले दो महीने से तनख्वाह नहीं मिलने से नाराज महम के सफाई कर्मचारियों ने सोमवार दोपहर बाद काम छोड़कर हड़ताल कर दी। सफाई कर्मियों ने महम नगरपालिका कार्यालय के आगे एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। सफाई कर्मचारी सुनीता, नीलम, पूनम, सोनू, सुमित्रा, केला, सुदेश, सीमा, जगदीश, सरोज, मंजीत, नीरज, चरण सिंह, बिजेंद्र, नरेश आदि ने बताया कि नगरपालिका ने सफाई का ठेका दिया हुआ है। वे ठेकेदार के तहत काम करते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दो महीने से उन्हें तनख्वाह नहीं मिली है। इस बारे वे सचिव सहित एसडीएम तक को ज्ञापन सौंप चुके लेकिन समाधान नहीं हो रहा। ठेकेदार आज कल का नाम लेकर उन्हें लटका रहा है।
उन्होंने सोमवार दोपहर बाद वार्डों में सफाई का काम बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि तनख्वाह नहीं मिली तो मंगलवार से वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। सफाई न होने से शहर में जो गंदगी फैलेगी उसकी जिम्मेदारी नगरपालिका प्रशासन व चैयरमेन की होगी। इस बारे नपा अध्यक्ष भारती पंवार ने बताया कि सफाई ठेकेदार को दो तीन बार बोला जा चुका है। जल्दी ही इन्हें तनख्वाह दिलवा दी जाएगी।

बिजली कर्मचारी आज करेंगे प्रदर्शन

भिवानी (हप्र): विभिन्न मांगों के प्रति पिछले लंबे समय से सरकार की अनदेखी झेल रहे हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन से संबंधित कर्मचारी सरकार से आर-पार की लड़ाई के मूड़ में है। जिसके तहत 16 जुलाई को प्रदेशभर से भारी संख्या में कर्मचारी बिजली मंत्री रणजीत चौटाला को उनके सिरसा स्थित निवास स्थान पर पहुंचकर मांगपत्र सौंपेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×